बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने खुलासा किया है कि हाल में संपन्न विश्व टी20 चैम्पियनशिप में भारत के खिलाफ एक रन की हार के बाद उन्होंने और टीम के उनके साथियों ने डिनर नहीं किया था। कश्मीर में छुट्टियां मना रहे मुर्तजा ने स्थानीय युवाओं से बात की। एक लड़के ने अंतिम तीन गेंद में बांग्लादेश के दो रन नहीं बना पाने से जुड़ा सवाल पूछा जिस पर मुर्तजा ने कहा, ‘‘हम हार से काफी निराश थे। उस शाम हमारे में से किसी ने डिनर नहीं किया। हारना खेल का हिस्सा है और हम वह मैच हारना नहीं चाहते थे।’’

बांग्लादेश के कप्तान रविवार (10 अप्रैल) को श्रीनगर-सोनमार्ग रोड पर एक गांव में रुके थे। एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार, ‘‘सोनमर्ग से ग्रीष्मकालीन राजधानी (श्रीनगर) लौटते हुए उन्हें कुल्लन में कुछ युवाओं को खेलते हुए देखा। मुर्तजा ने गाड़ी रोककर खिलाड़ियों से मुलाकात की।’’ इस तेज गेंदबाज ने युवाओं को टिप्स दिए और कुछ गेंद भी फेंकी