दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,192 हो गई। बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई हुई है। वहीं, संक्रमण दर 0.05 फीसद दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई और मृतकों की संख्या 25,077 बनी हुई है। शहर में अब तक 14,11,688 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मंगलवार को स्थिति कमोबेश ऐसी ही थी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई थी तथा 4 मरीज की मौत हो गई थी। इनमें से 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को करीब एक लाख 57 हजार टाके दिए गए। जिसमें 1.15 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि 42300 हजार लोगों को दूसरी
खुराक लगी ।