भारत में तकरीबन उनतीस फीसद हादसों में दोपहिया चालक शिकार होते हैं। इनमें कई लोगों की जान सिर्फ एक उपाय से बचाई जा सकती है कि वे हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाएं। मगर बड़ी संख्या में ऐसे युवा होते हैं, जो मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझते और नाहक ही बड़ा नुकसान उठाते हैं। सभी राज्यों में दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है। उल्लंघन करने पर चालान और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने जैसे प्रावधान भी हैं।
मगर हैरानी की बात है कि बिना हेलमेट पहने सड़कों पर फर्राटा भरते लोगों को न तो नियम-कायदे की और न अपने प्राणों की चिंता होती है। यह विचित्र है कि लोग महंगी मोटरसाइकिल और स्कूटर तो खरीद लेते हैं, लेकिन मानक के अनुरूप हेलमेट खरीदना और पहनना जरूरी नहीं समझते।
लोगों की जान बचाना और सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना उसका उद्देश्य
इस लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने एक स्वागतयोग्य पहल की है। अब पूरे प्रदेश में हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया चालकों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। इस तरह राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लोगों की जान बचाना और सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना उसका उद्देश्य है। हालांकि यह पहल पहले भी हुई थी, लेकिन इस बार सभी जिलों में कड़ाई से नियम को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आ रही गिरावट, कमजोर हो रहा निवेशकों का भरोसा
सभी वाहन चालक हेलमेट पहनें, इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। युवाओं को खासतौर पर जागरूक करने की आवश्यकता है, क्योंकि ज्यादातर जगहों पर वे ही सबसे अधिक लापरवाही करते पाए गए हैं। यह बताए जाने की जरूरत है कि हेलमेट बोझ नहीं, बल्कि जीवनरक्षक है।
सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट पहने व्यक्ति का सिर रहता है सुरक्षित
ज्यादातर अध्ययनों में पाया गया है कि सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट पहने व्यक्ति का सिर सुरक्षित रहता है। हाथ-पैर में चोट लगने का तो उपचार किया जा सकता है, लेकिन सिर में लगी गहरी चोट जिंदगी को खतरे में डाल देती है। बच जाने पर जीवन भर जटिलताएं बनी रहती हैं। ऐसे में दुर्घटना के बाद कई बार बीमा दावे में भी मुश्किल पेश आती है। उम्मीद की जा सकती है कि ‘हेलमेट नहीं तो तेल नहीं’ की नीति से नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना आएगी और सड़कों पर एक अनुशासन की संस्कृति विकसित होगी, जो खुद लोगों के हित में है।