Salman Khan-Zeeshan Siddique Death Threat: एनसीपी अजित पवार गुट के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा फोन आया है। उनके पिता की हत्या के कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें यह कॉल आया है। यह कॉल शुक्रवार रात बांद्रा ईस्ट स्थित जीशान सिद्दीकी के जनसंपर्क कार्यालय में की गई।

पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया

विधायक जीशान के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी धमकी भरा फोन आया है। ये कॉल शुक्रवार 25 अक्टूबर की शाम को की गई। कॉलर ने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फिरौती की भी मांग की। पूरे मामले में पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय की शिकायत के आधार पर भी मामला दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा से एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तैय्यब को मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 39 इलाके से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने फिरौती की भी मांग की

अब मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर शहर ला रही है। धमकियों के अलावा, फोन करने वाले मोहम्मद तैय्यब उर्फ ​​गुरफान ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से फिरौती की भी मांग की थी।

मालूम हो कि मुंबई में शनिवार 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बांद्रा ईस्ट में अपराधियों ने तीन बार विधायक रहे नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस से करने वाले सिद्दीकी साल 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए थे। उनकी गिनती महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में होती है।

विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले हुई घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी। सिद्दीकी को 15 दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। यही कारण था कि उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि, सुरक्षा को भेदते हुए बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं। इधर, गैंग ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि NCP नेता ही नहीं उन्हें बेटे जीशान सिद्दिकी पर भी उनका टारगेट था। उन्हें ऑर्डर मिला था कि जो दिखे उसे गोली मार दो। हालांकि, घटना वाली रात उन्हें कॉल आया और वो वापस दफ्तर चले गए और शूटर्स ने बाबा को अपना निशाना बनाया।