हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा की एक महिला विधायक को एक व्यक्ति ने सोमवार (12 अगस्त) को थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक महिला को थप्पड़ उस समय मारा गया जब वह अंबाला जिले के एक गांव में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद आम लोगों से मिल रही थीं। इसी दौरान एक शख्स विधायक के पास आया और अपनी समस्या के समाधान की बात कही। चश्मदीदों ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दी गई।
मानसिक रूप से बीमार है आरोपीः पुलिस के अनुसार मुल्लाना (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक संतोष सारवान को तलविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति ने सरदेही गांव में थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति के मानसिक रूप से परेशान होने की बात से इनकार नहीं किया है। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंह को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर आरोपी तलविंदर के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए। तलविंदर के पिता सेना से रिटायर्ड है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे तलविंदर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि उसका यमुनानगर के एक मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज चल रहा है। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने डॉक्टर के पर्चे भी दिखाए। उन्होंने इलाज के पर्चे भी दिखाए।
National Hindi News, 13 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802384444001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 13 August 2019: बिहार से जुड़ी खास खबरों के लिए क्लिक करें
आरोपी के खिलाफ मामला दर्जः अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है। हरियाणा में दो महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।