संतकबीरनगर में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के आमी नदी के नौदरिया पुल पर लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल हिन्दू युवा वाहिनी के नगर संयोजक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल प्रतिमा विसर्जन के दौरान ही हिंदू युवा वाहिनी का नेता शौच करने नौदरिया पुल के करीब आया हुआ था। इस दौरान विसर्जन कर रहे युवाओं और हिंदू नेता के बीच तकरार हो गई। यह तकरार हाथापाई तक पहुंच गई।
दो बार हुई मारपीट: इस घटना की जानकारी जब हिंदू नेता के दोस्तों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए और मामला बढ़ गया। हालांकि यह मामला एक बार शांत हो गया था लेकिन सोनू के दोस्तों ने एक-दूसरे को धमकी दी। इसके बाद वे मगहरा पुलिस चौकी के आगे सेमरा गांव के निकट पहुंच गए। दोनों पक्ष वहां भी एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हो गए। फिर कुछ देर बहस होने के बाद मारपीट शुरू हो गई।
इलाज के दौरान युवक की मौत: इस मारपीट में सोनू बुरी तरह घायल हो गया। उसके दोस्तों ने उसे खलीलाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates
Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महाराजगंज में भी विसर्जन के दौरान हुआ विवाद: बता दें कि अक्सर प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट घटनाएं सामने आती हैं। मंगलवार (29 अक्टूबर) की सुबह भी ऐसा ही मामला महाराजगंज में देखने को मिला। जहां लक्ष्मी विसर्जन करने आए युवकों ने मारपीट कर ली। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। हालांकि सूचना मिलने पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।