Wrestler Pooja Sihag Husband Death News In Hindi: कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति अजय नांदल की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हरियाणा रोहतक पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अजय के परिजनों ने दोस्तों पर ड्रग्स देने का आरोप लगाया है और उनका मानना है कि अजय की मौत ओवरडोज ड्रग्स के चलते हुई है। हालांकि, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पूजा के पति अजय की मौत रोहतक के पास महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और बाद में पुलिस ने आगे की जांच के लिए अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार ने मौत का कारण ड्रग ओवरडोज को बताया है और मामले में अजय के दोस्त रवि पर ड्रग्स देने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि जब अजय की मौत हुई तो उनके साथ तीन अन्य लोगों के साथ थे। अजय के दो अन्य साथियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिनकी पहचान सोनू और रवि के रूप में हुई है। घटना के समय वह एक गाड़ी में मौजूद थे। अजय नांदल हरियाणा के रोहतक के गढ़ी बोहर गांव के रहने वाले थे। अजय नांदल भी नेशनल लेवल पर पहलवानी में अपना परचम लहरा चुके हैं।
डीएसपी महेश कुमार ने एएनआई को बताया, “अजय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके पिता ने अजय के दोस्त रवि पर ड्रग ओवरडोज का आरोप लगाया है। घटना महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई। मामले में जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई को पूरा किया जाएगा।”
भारतीय पहलवान पूजा सिहाग ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा वर्ग के फाइनल में कांस्य पदक जीता था। इस साल का कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच संपन्न हुआ था। अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 15 अगस्त को हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था।