Sonali phogat Murder case News In Hindi: हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट रेंट के कागजातों में सोनाली फोगाट (Sonali phogat) का नाम निजी सहायक (पीए) सुधीर सांगवान की पत्नी के रूप में दर्ज था। सोनाली फोगाट अक्सर इस अपार्टमेंट में रहा करती थी। इसके अलावा, पुलिस ने गोवा में क्लब के मालिक, एक ड्रग तस्कर सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है।
रेंट डॉक्यूमेंट्स में सोनाली को बताया गया पीए की पत्नी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़गांव ग्रीन्स में किराए पर लिया गया फ्लैट कृष्णकांत तिवारी के पास था। यह फ्लैट किराए पर लेने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन भी किया गया था। सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुग्राम में सेक्टर 102 में गुड़गांव ग्रीन्स के एक अपार्टमेंट के रेंट डॉक्यूमेंट में सोनाली फोगाट का नाम निजी सहायक (पीए) सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) की पत्नी के रूप में दर्ज था।
बताया गया है कि सोनाली अक्सर इस घर में रहती थी और गोवा जाने से पहले फोगाट अपने सहयोगी के साथ फ्लैट पर गई थी और फिर एयरपोर्ट पर जाने के लिए एक कैब ली थी। ज्ञात हो कि हरियाणा भाजपा नेता (BJP) और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी और उन्हें 22 अगस्त, मंगलवार को अस्पताल में मृत लाया गया था।
पोस्टमार्टम में हुए थे कई खुलासे
सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम गुरुवार को उनके परिवार के सदस्यों की सहमति के बाद किया गया था। जिसमें पता चला कि उसके शरीर पर कई ‘चोटों के निशान’ पाए गए थे। बाद में गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया था। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह भी बताया कि सोनाली की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया था।
ड्रिंक में दिया गया था नशीला पदार्थ- गोवा पुलिस
गोवा के महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी से पहले नशीला पदार्थ को एक बोतल में मिलाया और जिसे सोनाली पी लिया था। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने कर्ली रेस्तरां एंड क्लब में पार्टी (Goa Party) के दौरान ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था। इस दौरान “सुबह 4:30 बजे जब उन्होंने खुद पर कंट्रोल खो दिया तो उन्हें टॉयलेट ले जाया गया और दो घंटे तक क्या हुआ, इसकी जांच जारी है।
सीसीटीवी फुटेज में लड़खड़ाते हुए दिखी थी सोनाली
एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि सोनाली फोगाट (Sonali phogat) का अपने ऊपर कंट्रोल नहीं था। फुटेज में सोनाली ने लाल क्रॉप टॉप और नीले रंग की शॉर्ट्स पहन रखी थी और वह पब में लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्हें इस दौरान एक शख्स ने सहारा दे रखा था, जिसे सुधीर सांगवान बताया जा रहा है।