दिल्ली पुलिस ने कहा कि लोक नायक अस्पताल (LNJP Hospital) के बेसमेंट में काम कर रहे बिहार के एक कामगार की रविवार सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 18 साल के कामगार सुजीत कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि एक अन्य मजदूर ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और एफएसएल (SFL) की टीम निरीक्षण कर रही है।

डीसीपी सेंट्रल ने कहा- काम करने के दौरान हुई मजदूर की मौत

डीसीपी (सेंट्रल) संजय सैन ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9 बजे घटना की जानकारी मिली। डीसीपी ने कहा, “एक अन्य मजदूर ने कुमार को बिजली का झटका लगते देखा और उसे लोक नायक अस्पताल लेकर आया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हम मामले की जांच कर रहे हैं। घटना तब हुई जब मजदूर अपने कार्य स्थल पर काम कर रहा था।”

अस्पताल के बेसमेंट में जमे पानी में नंगी तार से फैला था करंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजीत कुमार काम के दौरान लोकनायक अस्पताल के बेसमेंट में था। वहां लगे पानी में बिजली की नंगी तारों से करंट उतर आया था। इसी करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहां पास में ही उसके कई साथी मजदूर भी काम कर रहे थे। दिल्ली में बीते 15 दिनों के भीतर करंट लगने से तीन लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में 25 जून को हुई थी शिक्षिका की मौत

इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने 25 जून को स्टेशन परिसर में बारिश के दौरान एक शिक्षिका की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और रेलवे मंत्रालय समेत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भी सवालों के घेरे में लिया गया था। रोज हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही वाले राजधानी दिल्ली के स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत हो जाने के बाद तुरंत सिक्योरिटी ऑडिट करवाई गई थी। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी थी।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में 25 जून की शाम को ही 17 साल के युवक की करंट लगने से ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी थी।

Delhi Robbery News: Pragati Maidan Tunnel में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर कारोबारी को लूटा | Video