उत्तर प्रदेश के मुरादनगर की प्रीत विहार कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली एक महिला ने पति से कहासुनी होने के बाद खतरनाक कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि पति ने उसे चांटा मार दिया था, जिसके बाद महिला ने अपने 5 साल के बेटे व 3 साल की बेटी को जिंदा जला दिया। साथ ही, खुद को भी आग लगा दी। इस घटना में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। वहीं, बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कंप्लेंट मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

कई दिन से चल रही थी नाराजगी: जानकारी के मुताबिक, प्रीत विहार कॉलोनी में रहने वाले कैलाश पावरलूम फैक्ट्री में बुनकर हैं। घर में पत्नी दीपा, बेटा ललित (5) व बेटी रीना (3) हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से दीपा व कैलाश के बीच नाराजगी चल रही थी। बुधवार (17 जुलाई) दोपहर कैलाश घर पर खाना खाने आए थे। उस दौरान दीपा के साथ उनकी कहासुनी होने लगी। गुस्से में कैलाश ने महिला को चांटा मार दिया और पावरलूम चले गए।

National Hindi News, 18 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गुस्से में उठा लिया यह कदम: परिजनों के मुताबिक, इस बात से दीपा काफी नाराज हो गई। उसने बेटे ललित व बेटी रीना को गोद में लेकर कैरोसिन छिड़क लिया और आग लगा ली। घर से आग की लपटें देखकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने जब तक आग बुझाई, तब तक दीपा व रीना की मौत हो गई थी। वहीं, ललित गंभीर रूप से झुलस गया था।

Bihar News Today, 18 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था: बताया जा रहा है कि दीपा ने जब यह खतरनाक कदम उठाया, उस वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था। कैरोसिन छिड़कने से पहले महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। फिलहाल ललित का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है