ओडिशा के बालासोर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार को एक युवती की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने शादी का प्रपोजल एक्सेप्ट करने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि घटना लिंगापाड़ा गांव में हुई।
पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी शिकायत
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मृतका की पहचान ज्योतिर्मयी राणा (25) के रूप में हुई है। युवती की मां ने दावा किया कि तीन दिन पहले सोरो पुलिस स्टेशन में एक शख्स के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।
रिश्ता ठुकराने के कारण हत्या का शक
उन्होंने कहा, “हाल ही में एक शख्स हमारे घर आया था और उसने जोर देकर कहा कि हम उसकी शादी हमारी बेटी से तय कर दें। मैंने रिश्ता ठुकरा दिया था। हमें शक है कि उसने ही हमारी बेटी की हत्या कर दी है।”
यह भी पढ़ें – Bihar News: रिश्ते में आई कड़वाहट तो भड़का प्रेमी, सरेराह प्रमिका पर किया हमला, कान काटकर हुआ फरार
सोरो पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि पूर्व ओसी के तबादले के बाद वर्तमान में उनके पास कोई प्रभारी नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो घटना के बाद से फरार है।
यह भी पढ़ें – UP News: जालौन में योग कर रहे स्कूल संचालक पर धारदार हथियार से हमला, धड़ से अलग किया सिर, एक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। हमले के बाद जिस अस्पताल में युवती को ले जाया गया, वहां के एक अधिकारी ने बताया कि धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया गया था।
प्रेमिका का कान काटकर भाग गया शख्स
गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां के रोहतास में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर दिनदहाड़े हमला कर दिया था। घटना बीते शुक्रवार की है। शहर के परसथूआ थाना क्षेत्र में युवक ने धारदार चाकू से युवती पर हमला बोल दिया और उसका कान काटकर भाग गया।
स्थानीय लोगों ने युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती से पूछताछ की। शुरुआत में युवती ने बात छिपाई और कहा कि आरोपी उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। छीन-झपट का विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया।