Bengaluru Electric Vehicle Showroom Fire: बेंगलुरु में मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे राजाजीनगर के राजकुमार रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण एक 20 साल की युवती की मौत हो गई। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने तेजी से शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान युवती अंदर फंस गई।

मृतक युवती की पहचान शोरूम की कर्मचारी प्रिया के रूप में हुई है। आग लगने के समय पांच अन्य स्टाफ सदस्य भी शोरूम के अंदर थे, जो कथित तौर पर भागने में सफल रहे।

फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सेवा कर्मियों ने युवती के शव को मलबे से निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं, दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कडी मशक्कत की। बाइक में लगी बैटरियों के कारण धमाके होने की संभानाएं बनी हुई थी। इस कारण पुलिस को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके की घेराबंदी करने और जनता को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के इलाके को सुरक्षित कर लिया गया। अधिकारी अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

झांसी के सरकारी अस्पताल में लगी आग

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के झांसी जिला स्थित एक अस्पताल में आग लग गई थी। यहां NICU में आग लगी थी, जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं, बचाए गए बच्चों में से दो ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को धुएं से भरे वार्ड की खिड़कियां तोड़कर नवजात बच्चों को बाहर निकालते देखा गया था। घटना के समय एनआईसीयू में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। उन में 44 को बचाया जा सका।