यूपी के हापुड़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी की हत्या करने के लिए पहले उसे घर बुलाकर शराब पिलाई फिर पति के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला लगभग 15 सालों से असलम के साथ रह रही थी। उसने असलम से शादी कर ली थी। इसी बीच वह 32 साल के सचिन नामक शख्स के करीब आ गई। पति असलम को इस बात की भनक लग गई। उसने पत्नी और सचिन के रिश्ते पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद प्रेमिका ने सचिन को रास्ते से हटान की प्लानिंग की।
साजिश के अनुसार, दो दिन पहले महिला ने मोतीनगर कालोनी में रहने वाले सचिन को अपने घर बुलाया। इसके बाद उसने सचिन को शराब पिलाई और फिर फावड़े के डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर की देर शाम पुलिस को योगेश गिरी नामक शख्स ने घटना के बारे में सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि मोहल्ला जसरूपनगर में रेखा के घर में उसके भाई सचिन की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। रिपोर्ट के अनुसार, सचिन हलवाई का काम करता था। जांच में पता चला कि रेखा अपने घर में बुलंदशहर जिले के बहीपुर गांव के रहने वाले असलम उर्फ साजिद के साथ रहती है। रेखा के अनुसार उसने असलम से शादी की है। घटना के बाद से दोनों फरार थे। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को पुलिस ने रेखा और असलम को सीएमओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कबूल किया अपराध
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सचिन की हत्या की बात कुबूल कर ली। पुलिस के अनुसार सचिन के साथ भी रेखा की नजदीकी बढ़ गई थी, जिसकी जानकारी असलम को भी थी। इसका वह विरोध करता था। इसे लेकर उसका सचिन से कई बार झगड़ा भी हुआ। वह उसे रास्ते से हटाना चाहता था। 16 दिसंबर की शाम को रेखा ने सचिन को मिलने के लिए बुलाया। पहले तीनों ने बैठकर शराब पी। इसी दौरान हुए विवाद के बाद असलम ने सचिन को फावड़े के डंडे से पीटा। सीने और चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों शव को वहीं पड़ा छोड़ कर भाग गए।
सचिन को तलाशता हुआ उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे रिक्शा में डालकर अस्पताल ले गया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सचिन का मोबाइल, रेखा का मोबाइल और डंडा बरामद कर लिया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।