क्या सिर्फ एक फोन कॉल से किसी को 8 करोड़ रुपये को चूना लग सकता है? आपको सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन राजस्थान के झुंझुनू में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पिलानी इलाके में रहने वाली एक महिला को एक फोन आया। तीन महीने पहले आए इस फोन के बाद से उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। महिला की जिंदगी भर की पूंजी ठगों के पास चली गई है। महिला ने अब इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
पिलानी की रहने वाली एक महिला को अक्टूबर 2023 में एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके आधार कार्ड पर एक और फोन नंबर चालू है। उस नंबर से उस नंबर से अवैधानिक विज्ञापन और उत्पीड़न के मैसेज किए जा रहे हैं, इसलिए आपके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुंबई पुलिस कार्रवाई करेगी। इस फोन के कुछ समय बाद महिला के पास एक और फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का एसआई बताया। उसने महिला से स्काइप पर ऑनलाइन मीटिंग के लिए कहा।
इसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि महिला का नाम एक ठगी के केस में भी सामने आया है जिसकी जांच ईडी के सामने पहुंच गई है। इससे महिला डर गई। इसी डर का फायदा उठाकर अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक महिला के पास से 7 करोड़ 67 लाख रुपये अपने खातों में डलवा लिए। महिला ठगों के झांसे में आकर बार-बार पैसे उनके खाते में डालती रही। महिला ने बैंक से लोन लेकर भी करीब 80 लाख रुपये ठगों को दिए।
ठगों ने महिला को झांसा दिया है मनी लॉन्ड्रिंग का केस सुप्रीम कोर्ट से हल होगा। ऐसे में महिला का डिजिटल वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद महिला को रकम वापस कर दी जाएगी। महिला ने ठगों के खाते में कुल 42 बार ट्रांजेक्शन किया। अब महिला ने झुंझुनूं साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में मुंबई निवासी संदीप राव, आकाश कुलहरि और एक अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
