यूपी के बदायूं से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक डॉक्टर पर पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव की आंखें निकालने का आरोप है। परिजन ने डॉक्टर और कर्मचारियों पर अंग तस्करी का आरोप लगाया है। मामले में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दोबारा पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
शव से गायब थीं आंखें
परिजन ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी पर आंखें निकाल लेने और लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, 20 साल की पूजा की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या कर दी गई और उसका शव रविवार को जिले के मुजरिया इलाके के रसूला गांव में लटका हुआ मिला था। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जब शव परिजन को सौंपा गया तो उसकी आंखें नहीं थीं। परिजन ने जब शव देखा तो वे हैरान रह गए। इसके बाद वे जिलाअधिकारी के पास पहुंचे। खबर फैलते ही हड़कंप मच गया।
शव का दोबारा होगा पोस्टमार्टम
परिजन का आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान आंखें निकाल ली गईं। परिजन जिलाधिकारी मनोज कुमार के पास पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर और कर्मचारियों पर अंग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। कुमार ने कहा कि मृतका के परिजन ने मुझसे मुलाकात की और कार्रवाई के लिए शिकायत दी है। शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय बताया है कि जिलाधिकारी ने वीडियोग्राफी के साथ शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में डीसीपी आलोक कुमार ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि जब्त की गई 15 पिस्तौलें दिल्ली और कुछ राज्यों में अपराधियों और हथियारों के तस्करों को दी जानी थीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विमल कुमार (19), सुमित कुमार (19) और अमरजीत सिंह (35) के तौर पर हुई है। डीसीपी ने आगे कहा कि आरोपियों की पहचान करने के लिए एक टीम पिछले 4 महीनों से काम कर रही थी।