Delhi AIIMS News: दिल्ली स्थित एम्स के महिला डॉक्टरों के हॉस्टल में चोरी करने वाली एक महिला को बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार चोरी की घटनाओं की जांच में दिल्ली पुलिस ने 43 वर्षीय महिला को ट्रैक किया, जो सोने के लालच में पहले भी कई बार चोरी कर चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद में रहने वाली आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो साइंस ग्रैजुएट है और उसके पास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा है। उसने बताया कि उसे सोने के गहने बहुत पसंद थे, लेकिन उसके पास उन्हें खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने गहने चोरी करना शुरू कर दिया।
चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई
दरअसल, 27 मार्च को एम्स की एक महिला डॉक्टर ने अपने कमरे में चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया था कि उसके कमरे से दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने का कंगन, 4,500 रुपये नकद और 522 मलेशियाई रिंगिट (लगभग 10,000 रुपये) गायब हैं।
यह भी पढ़ें – नोएडा : अफेयर के शक में पति ने इंजीनियर पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर की हत्या, कई दिनों से झगड़ रहे थे दोनों
मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के तहत पुलिस ने एम्स अस्पताल परिसर में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उन्होंने देखा कि ज्यादातर डॉक्टर काम पर चले जाने के बाद हॉस्टल के कॉरिडोर में एक संदिग्ध महिला घूम रही थी। महिला ने डॉक्टर का कोट पहना हुआ था और वह कई कमरों को खोलने की कोशिश करती दिखी।
यह भी पढ़ें – दिल्ली : कर्ज चुकाने के लिए अपने ही घर में शख्स ने चोरी, थाने में दर्ज करा दी झूठी शिकायत, इस तरह पूरे मामला से उठा पर्दा
रिपोर्ट के अनुसार एक और सीसीटीवी ने उसे स्कूटी पर एम्स कैंपस में आते और जाते हुए कैद किया। पुलिस ने स्कूटर को ट्रैक किया और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया। इस नंबर को गाजियाबाद के बृज विहार के पते पर ट्रैक किया गया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी महिला
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे गहने पहनना बहुत पसंद था और इसी वजह से वो अपराध की राह पर चली गई। आरोपी ने बताया कि वो एक प्राइवेट अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है। एम्स आने-जाने के दौरान उसने पाया कि महिला डॉक्टर काम पर जाने के बाद अपने कमरे बंद नहीं करती हैं। इसी बात का उसने फायदा उठाया। उसने डॉक्टर का कोट पहन लिया ताकि सुरक्षा गार्ड सवाल न उठाएं और वो कमरों से चोरी पाए।