उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार देर रात एक निजी अस्पताल में अपनी बेटी की दो दिन की बच्ची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला को उम्मीद थी कि उसकी बेटी का दूसरा बच्चा एक लड़का होगा। हालांकि उसे यह जानकर निराशा हुई कि मंगलवार को पैदा हुई नवजात लड़की थी।
बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई FIR, सास पर हत्या का आरोप
बच्चे के 30 वर्षीय पिता दानिश खान ने इस संबंध में शुक्रवार को सियाना पुलिस स्टेशन में पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई। उसमें दावा किया गया कि मेरठ के हसनपुर इलाके की रहने वाली 45 वर्षीय उसकी सास मीना ने शिशु की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार शाम हत्या के आरोप में मीना को गिरफ्तार कर लिया।
बेटी के कहने पर बच्ची को ताजी हवा के लिए ICU से बाहर निकाला
एफआईआर के मुताबिक, 22 साल की आयशा खातून ने बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। उनकी बड़ी बेटी दो साल की है। दानिश ने कहा, “बुधवार सुबह मेरी सास मेरी पत्नी की देखभाल के लिए अस्पताल आई थीं और वह अस्पताल में आयशा के साथ रुकी थीं। गुरुवार की रात आयशा ने अपनी मां से बच्ची को ताजी हवा के लिए गहन चिकित्सा इकाई (ICU) से बाहर ले जाने के लिए कहा। मेरी सास मेरी बेटी को आईसीयू से बाहर ले गईं और जब वह लौटीं तो नवजात बच्ची मर चुकी थी।”
आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज
स्याना पुलिस स्टेशन के प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, “अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मीना नवजात को आईसीयू से बाहर ले गई और जब वह वापस लौटी तो उसने वहां मौजूद डॉक्टर से बच्चे की जांच करने के लिए कहा। इसके बाद पता चला कि बच्ची मर चुकी है। हमने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की है।” वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन हमारी जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी चल रही जांच का हिस्सा है।”