राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो महिलाओं को 700 ग्राम सोने के साथ पक़डा है। सोने की कीमत करीब 43.12 लाख बताई जा रही है। महिलाओं के देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि वे सोना की तस्करी कर रही हैं। फिलहाल दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है।
बैंकाक से सोना लेकर जयपुर पहुंची थी महिलाएं
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बैंकॉक से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचीं दो महिला यात्रियों के पास से 700 ग्राम वजन का सोना बरामद किया गया। महिलाओं ने कैप्सूल के रूप में अपने मलाशय में सोना छिपा रखा था। अधिकारियों ने जब देखा तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। सोने के कैप्सूल बेलन आकार में थे। दोनों महिलाएं बैंकाक से सोना लेकर जयपुर पहुंची थीं।
सीमा शुल्क अधिनियम के तहत महिलाओं से सोना जब्त कर पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के कहा कि दो महिलाएं बैंकॉक से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। उन दोनों को देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। उन्होंने महिला यात्रियों को संदिग्ध मानकर उन्हें रोका और उनकी चेकिंग की। जब उनसे पूछताछ की गई तो वे घबरा गईं औऱ सही जवाब नहीं दे पाईं। उनका जवाब अधिकारियों को गड़बड़ लगा। हालांकि उन्होंने किसी भी तरह की वस्तु अपने पास होने से इनकार कर दिया।
मलाशय में बेलन आकार में छिपा रखा था सोना
इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने उनके सामान की जांच की, लेकिन अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं जब अधिकारियों ने दोनों महिलाओं की जांच की तो बेलनाकार आकारा में सोने के 350-350 ग्राम सोने के दो कैप्सूल मिले।
जिनका वजन करीब 700 ग्राम था। इसकी कीमत करीब 43.12 लाख है। इसके बाद कस्टम अधिकारी ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया। फिलहाल महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।