दिल्ली के राजौरी गार्डन में अपने जन्मदिन पर पति के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाकर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने लूट लिया। 62 वर्षीय यह बुजुर्ग महिला रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी है। पीड़ित महिला का नाम रीता गोस्वामी है।पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम 28 सितंबर ( शनिवार) को दिया गया।

महिला का बैग छीनकर हुए फरारः पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को धक्का दिया जिससे जमीन पर गिर गई और उन्हें चोट लग गई। इसके बाद बदमाश महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। इस समय महिला अस्पताल में भर्ती है। और शुक्रवार को उनकी सर्जरी की जाएगी। पुलिस के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वह अपने पति सुधीर गोस्वामी के साथ थी। यह हादसा राजौरी गार्डन के बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में हुआ।
National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीछे से आए बदमाशों ने दिया धक्काः पीड़िता के पति सुधीर ने बताया ‘ मैं और रीता बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे। रात 10 बजे के आसपास हम अपनी कार के पास जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। रीता मेरे पीछे थी। इस दौरान दो लोग स्कूटर पर आए। उन्होंने रीता को धक्का दिया जिससे वह फुटपाथ पर गिर गई और बदमाश उसका बैग छीनकर चले गए।’

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारीः पुलिस ने बताया कि रीता के पर्स में 13 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन, आईडी कार्ड, मोबाइल फोन रखे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।