पत्नी ने पति से नाराजगी का बदला लेने के लिए अपने दो बच्चों को 23वें फ्लोर से नीचे लटका दिया। घटना चीन के हेनान प्रांत का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है। जिसे देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है। लोग मां को खरी-खरी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार, पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्से में महिला ने जो किया वह लोगों को हैरान कर रहा है। महिला ने चौंकाने वाली घटना में पति को सबक सिखाने के लिए अपने दो बच्चों को 23वें फ्लोर से लटका दिया।

पति-पत्नी की इस लड़ाई का अंजाम बच्चों को भुगतना पड़ा। इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सेंट्रल चीन के लुओयांग की है। लोगों ने देखा कि महिला अपने दोनों बच्चों को 23वें फ्लोर से लटकाई हुई है। यह देखने के बाद लोगों के हाश उड़ गए। पड़ोसियों के अनुसार, महिला बगल की खिड़की पर बैठकर पति को देखकर चिल्ला रही थी। शख्स ने बच्चों को लटका देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसग गई, वह दौड़कर बच्चों को बचाने आया मगर महिला ने उसे पीछे रहने के लिए कहा। महिला ने गुस्से में पति को बच्चों के पास जाने से मना कर दिया। शख्स, डर गया वह बच्चों की जान के साथ रिस्क नहीं ले सकता था।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे एसी यूनिट पर बैठे हैं, जबकि उनकी मां बगल की खिड़की पर खड़ी है और पति से किसी बात पर लड़ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला लगातार चीख रही है। जबकि पति एकदम शांत है उसे बच्चों की टेंशन है। वह किसी भी तरह से बच्चों की जान बचाने की कोशिश में लगा है, हालांकि महिला ने बच्चों की धमकी देकर उसे रोक दिया। पड़ोसियों ने धीरे से पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और बच्चों की बचाया। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला पर गुस्सा उतार रहे हैं।

एक ने लिखा है कि, माता-पिता के झगड़े में बच्चों को सजा क्यों? एक अन्य ने लिखा, कोई भी मां ऐसा कैसे कर सकती है? ये तो हैवानियत है। मां है या हैवान… अगर बच्चे गिर जाते तो सोचिए क्या होता? वैसे इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?