Meerut Navy Officer Murder: अपने प्रेमी की मदद से मर्चेंट नेवी ऑफिसर पति की हत्या करने वाली मेरठ की महिला मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता ने कहा कि उनकी आरोपी बेटी जीने लायक नहीं है और उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे न्याय की लड़ाई में सौरभ के परिवार के साथ हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर की बात सामने आई

पुलिस ने बताया कि मेरठ के मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई। उसके शव के 3 टुकड़े कर दिए गए और उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। मामले की जांच में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के बीच एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर सामने आए।

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने इंडिया टुडे को बताया कि उनकी बेटी ने कबूल किया है कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि उसका पति उसे ड्रग्स लेने से रोकता था। उन्होंने आगे कहा कि मुस्कान के प्रेमी और अपराध में भागीदार साहिल शुक्ला ने जब उनका अफेयर शुरू हुआ तो उसे ड्रग्स की लत लगा दी। प्रमोद ने समाचार आउटलेट को बताया, “उसने मुझसे कहा कि वह ड्रग्स के बिना नहीं रह सकती।”

यह भी पढ़ें – परिवार के खिलाफ जाकर शादी, पत्नी का बर्थडे मनाने लंदन से आया था मेरठ, दिल दुखा रही हत्याकांड की Inside Story

वहीं, मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने NDTV को बताया कि सौरभ उनकी बेटी से “बेइंतेहा प्यार” करता था और हर कदम पर उसका साथ देता था।

उन्होंने कहा, “हमारी बेटी ही समस्या थी। उसने उसे उसके परिवार से अलग करवा दिया। और अब उसने यह कर दिया है। उसने सब कुछ दांव पर लगा दिया, अपने माता-पिता, उनकी करोड़ों की संपत्ति को छोड़ दिया। और उसने उसे मरवा दिया। वो हमारा बेटा भी था।”

2016 में दोनों ने प्यार के लिए की शादी

कविता ने समाचार आउटलेट को आगे बताया कि मुस्कान पहाड़ों से लौटने के बाद उनसे मिलने आई थी। उन्होंने कहा, “उसने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या की है और हम उसे तुरंत पुलिस स्टेशन ले गए।”

रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी ने 2016 में प्यार के लिए शादी की थी, जिसके बाद मर्चेंट नेवी अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ अधिक समय बिताने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। उसने अपनी पत्नी के लिए अपने परिवार से भी दूरी बना ली।

यह भी पढ़ें – पहले बेहोश किया फिर प्रेमी का हाथ थामकर पति के सीने में घोंपा चाकू, मेरठ में साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने इस तरह की सौरभ की हत्या

2019 में मुस्कान और सौरभ की एक बेटी हुई, जिसके बाद सौरभ को पता चला कि मुस्कान का उसके दोस्त साहिल के साथ अफेयर चल रहा है, जिससे दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया। आखिरकार सौरभ ने मर्चेंट नेवी में फिर से शामिल होने का फैसला किया।

28 फरवरी को सौरभ की बेटी छह साल की हो गई, जिसके लिए उसके पिता लंदन से घर लौटे थे। पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या करने का फैसला किया था।

सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं

मुस्कान ने 4 मार्च को सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं और जब वो सो गया, तो उसने और साहिल ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने शव को काटकर उसके टुकड़ों को ड्रम में डाल दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गीले सीमेंट से सील कर दिया।

हालांकि, जब लोगों ने सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने बताया कि वो एक हिल स्टेशन पर गया था। फिर वो और साहिल मनाली गए और लोगों को गुमराह करने के मकसद से सौरभ के फोन से तस्वीरें उसके सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर दीं।

सौरभ ने जब कई दिनों तक अपने परिवार के सदस्यों का कोई फोन नहीं उठाया, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद मुस्कान और साहिल को हिरासत में ले लिया गया, जहां उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।