पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम मिदनापुर जिले में अब तृणमूल कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। बदमाशों ने टीएमसी के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी जबकि 3 कार्यकर्ताओं पर बम से हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक टीएमसी के चार कार्यकर्ता नारायणयढ़ थाना क्षेत्र के मकरामपुर इलाके में सड़क किनारे बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ बदमाशों ने इनपर हमला कर दिया। बदमाशों ने एक टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी जबकि अन्य 3 लोगों पर बम से हमला किया। गोली लगने की वजह से टीएमसी कार्यकर्ता सॉनिक दोलाई की मौत हो गई जबकि सभी घायल लोगों को इलाज के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इधर इस मामले में स्थानीय टीएमसी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है। जिले के टीएमसी अध्यक्ष अजीत मैती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हमने पिछले चुनाव में इस इलाके में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह हमला हमें चुनाव से रोकने के लिए था। यह बीजेपी का काम है। हमने पुलिस से आग्रह किया है कि वो इस हमले में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।’
TMC के इन आरोपों के बाद अब बीजेपी की तऱफ से सफाई भी आ गई है। पार्टी के नेता समित दास ने इस हमले को टीएमसी की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया है। समित दास ने कहा कि ‘टीएमसी के 2 ग्रुपों की आपसी लड़ाई की वजह से यह हमला हुआ। पास स्थित एक फैक्ट्री से टोल वसूलने में हुई लड़ाई की वजह से यह हमला किया गया है। मैं पूरी कहानी नहीं जानता लेकिन मैं प्रशासन से यह पूछना चाहता हूं कि बदमाशों की इतनी हिम्मत बढ़ी कैसे? पुलिस नारायणगढ़ में अपना काम ठीक से नहीं कर रही है।’