Hooghly Temple Theft: पश्चिम बंगाल के हुगली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मंदिर से चोरी कर भाग रहे दो चोरों में से एक गिरकर बेहोश हो गया। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दो चोर एक मंदिर से बर्तन, एक स्टोव और एक गैस सिलेंडर चुराकर भाग रहे थे।
शख्स को कांपते देख हैरान हुए स्थानीय लोग
पुलिस के अनुसार इस दौरान दो चोरों में से एक लोगों के पीछा करने पर बेहोश होकर गिर पड़ा। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले के चुचुरा इलाके में एक मंदिर से चोरी करने के बाद बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरे शख्स को कांपते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए। वे इसे दैविक दंड समझने लगे।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। सूचान पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश चोर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। अस्पताल में इलाज के बाद जब चोर को होश आया और उसे छुट्टी मिली, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे डाल दिया।
सूत्रों के मुताबिक, जांच से पता चला कि चोर असलियत में मिर्गी का मरीज था और जब लोगों की एक बड़ी भीड़ ने उसका पीछा किया तो घबरा जाने के कारण उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया था।
दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि चोर नशे के आदी थे। दोनों आरोपी उत्तर 24 परगना के नैहाटी के रहने वाले हैं और वे चुचुरा में घरों और मंदिरों में चोरी करने के इरादे से हुगली आए थे। हालांकि, मंदिर से चोरी करने के बाद वे रंगे हाथों पकड़े गए। चोरी का दूसरा आरोपी अभी भी फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
