उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के अमौली गांव में 44 वर्षीय एक व्यक्ति ने शादी के छह दिन बाद ही अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आरती की बेरहमी से पिटाई कर दी

पुलिस के अनुसार, जौनपुर जिले की रहने वाली आरती पाल (26) राजू पाल की तीसरी पत्नी थी। दो शादियां टूटने के बाद राजू ने 9 मई को आरती से शादी की और इसके तुरंत बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे। चौबेपुर एसएचओ जगदीश कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार रात राजू ने किसी बात को लेकर आरती की बेरहमी से पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें – पत्नी की हत्या कर कई टुकड़ों में काटा शव, मछलियों को खिलाया और… श्रावस्ती में मेरठ हत्याकांड से भी भयावह घटना, कमजोर दिलवाले न पढ़ें

पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – प्रेमी संग मिलकर महिला ने की रिटायर्ड फौजी पति की हत्या, शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर…, बलिया में खौफनाक वारादात

गौरतलब है कि राज्य में पति-पत्नी के हत्याओं की घटना काफी बढ़ गई है। ताजा मामला राज्य के ही श्रावस्ती जिले का है, जहां पति ने अपनी पत्नी सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। फिर उसके शव के कई टुकड़े किए। कुछ उसने जला दिया और कुछ को मछलियों को खिला दिया। जबकि अधजले शव के टुकड़ों को उसने दफना दिया था।

झगड़ा करने पर की पत्नी की हत्या

गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपराध को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी जिसकी पहचान सैफुद्दीन के रूप में हुई है ने बताया कि पत्नी झगड़ा करती थी, इस वजह से उसकी हत्या कर दी।