दिल्ली के वजीराबाद में जरा सी बात पर तीन बदमाशों द्वारा एक युवक को पीटने और उसके घर वालों पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के स्कूटर से बाइक के सट जाने से युवक ने सही से चलाने की बात कही थी। इस पर बदमाशों ने उसके साथ गलत बरताव किया और उसके साथ मारपीट भी की। पीड़त और उसके परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस को शिकायत और तमाम सबूत देने के बाद भी मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गई। घटना वजीराबाद के गली नंबर 9 की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामलाः 22 वर्षीय पीड़ित अफनान के अनुसार, जब वह शनिवार (12 अक्टूबर) की देर रात को घर वापस आ रहा था तो उसकी स्कूटर में एक बाइक सवार तीन लोगों ने टक्कर मारी। अफनान द्वारा ठीक से चलाओं की नसीहत देने पर बदमाशों ने उससे पहले बहस की फिर उसे गाली दे डाली। पीड़ित ने यह भी बताया कि बहस के बाद तीनों ने उसे जमकर पीटा और उसके साथ सफर कर रहे उसके दोस्त को भी मारा। घटना की जानकारी जब अफनान ने अपने पिता आबिद हुसैन को जाकर दी और उसके परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन लोगों ने उन पर भी हमला किया। आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित को घर से खींचकर मारा और उसके घर पर पत्थर भी फेंका।
National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस पर सख्त कार्रवाई नहीं करने का आरोपः मामले में पीड़ित और उसके परिवार वालों ने पुलिस पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगा है। उनका आरोप है कि घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी गई है पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
2 घायलों को भर्ती कराया गयाः बता दें कि बदमाशों ने पीड़ित के साथ उसके परिवार वालों पर भी हमला किया। जिसमें दो लोग घायल भी हुए हैं। घटना में घायल दो लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि वे जगतपुर गांव के रहने वाले हैं।

