Coronavirus (COVID-19), Uttra pradesh Man Beaten To Death For Hospital Bill: अस्पताल का बिल नहीं भरने पर उत्तर प्रदेश में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामला अलीगढ़ जिले का है। मृतक युवक की पहचान सुल्तान खान के तौर पर हुई है। कहा जा रहा है कि यह पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि इस मामले में कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं कराया गया है लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
4,000 रुपए के लिए हुई पिटाई: बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले से सुल्तान खान को पेशाब करने में दिक्तत हो रही थी और इसी समस्या को लेकर वो अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें उनके भतीजे चमने अस्पताल में भर्ती कराया था। चमन के मुताबिक वो लोग इस खर्च को वहन कर पाने की स्थिति में नहीं थे लिहाजा उन्होंने अपने चाचा को अस्पताल से डिस्चार्ज करने का आग्रह अस्पताल प्रबंधन से किया।
अस्पताल से निकलते वक्त अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनका पीछा किया और उन्हें 4,000 रुपए अस्पताल का चार्ज मांगा। चमन के मुताबिक उनके चाचा की स्थिति काफी खराब थी लिहाजा उन्होंने अस्पताल के कर्मचारी से विनती की कि वो उन्हें जानें दें। लेकिन इसके बाद उनके चाचा की पिटाई शुरू कर दी गई।
बिना अल्ट्रासाउंड कराए ही लिए पैसे: चमन का कहना है कि हमने अस्पताल प्रबंधन से इलाज के खर्च के बारे में पूछा था। अस्पताल प्रबंधन ने अल्ट्रासाउंड के बाद खर्च के बारे में बताने को कहा था। लेकिन बिना अल्ट्रासाउंड कराए हीं उन्होंने हमसे 5,000 रुपए मांगे। हमने यह पैसे अस्पताल में जमा करा दिए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से बताया गया कि उन्हें प्रतिदिन 4,000 रुपए बेड चार्ज के तौर पर देने होंगे। जिसके बाद हमने अस्पताल छोड़ने का फैसला किया।
CCTV में कैद वारदात: मरीज को पीट-पीट कर मारने का एक वीडियो भी सामने आया है। अस्पताल के सीसीटीव फुटेज में नजर आ रहा है कि अस्पताल कर्मचारी और मरीज के परिजनों के बीच जोरदार बहस हुई है। अस्पताल का कर्मचारी इसके बाद अंदर जाता है और फिर लाठी लेकर आता है। इसके बाद वो लाठी से बुरी तरह मरीज को पीटता है। इस पूरे मामले पर Kwarsi Police Station के इंस्पेक्टर छोटे लाल ने कहा कि अभी तक एफआईआऱ दर्ज नहीं कराया गया है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई: अब इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से सफाई दी गई है। अस्पताल के एक चिकित्सक दानिश अली ने कहा कि मरीज ने 2000 रुपए अस्पताल का चार्ज नहीं दिया था। इसके बाद स्टाफ ने जब उनसे पैसे मांगे तब मरीज ने स्टाफ पर हमला कर दिया।

