उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री बाबू राम निषाद की पत्नी नीतू निषाद ने अपने पति पर कई आरोप लगाए हैं। नीतू निषाद ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई वीडियो जारी कर बाबू राम निषाद पर आरोप लगाया है कि उनके साथ 14 साल से मारपीट किया जा रहा है। इस वीडियो में नीतू निषाद यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘मुझसे जबरन तलाक लिया गया है और मुझे घर से निकाल दिया गया है।’
मंत्री की पत्नी ने आगे बताया है कि ‘ मेरे पति रिवॉल्वर दिखा कर डराते हैं…मारते हैं…रिवॉल्वर मुंह में डालते हैं…कनपटी पर लगाते हैं।’ नीतू निषाद यह भी कह रही हैं कि उनके पास अपने पति के जुल्म-ओ-सितम के कई सारे सबूत मौजूद हैं उनकी मानसिकता दूषित है।
नीतू निषाद ने अपने फेसबुक पेज पर भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘बाबूराम निषाद पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमेन की सच्चाई यही है…आज मैं और मेरे बच्चे अपना दर्द बया कर रहे हैं…आज समझ आ रहा हैं कि शासन और प्रशासन कैसे बाबू राम की मदद कर रहे हैं और मुझे समाज में बेइज्जत किया जा रहा है…मैं एक महिला हूं इसीलिए ग़लत आरोप लगाकर मुझे और परेशान किया जा रहा हैं।’ फेसबुक पोस्ट के साथ नीतू निषाद ने एक ऑडियो क्लिप भी शेयर किया है। (वीडियो नीचे देखें)
आपको बता दें कि हमीरपुर जिले की रहने वाले बाबू राम निषाद ने यहां कि फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक लेने की एक याचिका दायर की है। इस मामले में कोर्ट ने 30 अक्टूबर को नीतू निषाद को तलब भी किया है। वीडियो जारी कर जबरन तलाक लेने के आरोपों पर बाबू राम निषाद के वकील की तरफ से कहा गया है कि ‘याचिकाकर्ता की पत्नी अक्सर उनपर प्रताड़ित करने का आऱोप लगाती थी, इसलिए उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला किया है।
बाबू राम निषाद की तरफ से कहा गया है कि उनकी पत्नी वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी नहीं ले रही थीं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दे रही थीं लिहाजा उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि बाबू राम निषाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री हैं। नीतू से उनकी शादी 10 मई 2005 को हुई थी। पति से तकरार होने के बाद अब नीतू निषाद ने यूपी के सीएम को भी चिट्ठी लिखी है। नीतू निषाद ने यह भी कहा है कि उन्होंने अपने पति के खिलाफ कई बार शिकायत करने की कोशिश की लेकिन वो नहीं कर पाईं। (और…CRIME NEWS)

