Shamli Drug Inspector Video Viral: कड़ी मेहनत के बाद लोगों को सरकारी नौकरी मिलती है। लेकिन कुछ लोग नौकरी ज्वॉइन करते ही अपने मेहनत को भूल जाते हैं और गड़बड़झाला करने लगते हैं। कोई काम में अनियमितता करता है, कोई अवैध वसूली , तो कोई घूसखोरी। हालांकि, ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें सामाजिक तौर पर बेइज्जती के साथ ही विभागिय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां की एक ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे को घूस मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों उन्होंने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान OK रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें – ओडिशा : ठग दंपति गिरफ्तार, खुद को PM मोदी के प्रधान सचिव का बेटी-दामाद बताकर ठगे करोड़ों रुपए

वीडिया वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर मुख्यालय से अटैच कर दिया। जानकारी अनुसार निधि की ये पहली ही पोस्टिंग थी।

यह भी पढ़ें – अजब गजब ! मंदिर में चोर ने बैठकर 15 मिनट तक की पूजा, फिर ले भागा हनुमान जी का चांदी का मुकुट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निधि ये बोलते सुनाई दे रही हैं, “बार्गेनिंग न करियो, दुकान चलानी है या नहीं, अगर चलानी है तो जो पैसा बताया है निकाल। नहीं तो तेरे यहां इतनी कमियां हैं, सीधे एफआईआर होगी। अब तू खुद देख ले।” हालांकि, जनसत्ता.कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कथित तौर पर निधि पांडेय के इस तरह के अन्य वीडियो पहले भी सामने आए थे। पिछले काफी समय से उनके खिलाफ शिकायतें भी की जा रही थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। आखिरकार उनके ऊपर कार्रवाई हुई, जिससे केमिस्ट संगठन के लोग काफी खुश हैं। अधिकारी की सस्पेंशन से खुश वो मंदिर में पूजा करने गए। साथ ही ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न भी मनाया।