यूपी के शाहजहांपुर में स्थित COVID-19 अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने कथित रूप से कॉलेज प्रशासन द्वारा उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्रा ने अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। छात्रा ने मीडिया को बताया कि “कोविड में ड्यूटी के लिए हमने PPE किट की मांग की। लेकिन उन्होंने धमकी दी कि अगर तुम ड्यूटी नहीं करते हो तो हम तुम्हें गायब और गोली मार देंगे।”

इस पूरे मामले पर शाहजहांपुर की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने कहा कि ‘एक वीडियो में एक बच्ची द्वारा बताया गया कि उसकी ड्यूटी में कुछ समस्याएं आ रही है और वो समाधान चाहती है। हमने संज्ञान लिया और प्रशासन उनकी जो भी मदद कर सकता है उस संदर्भ में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।’

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मंगलवार को Varun Arjun Medical College में हुई। घायल छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोविड अस्पताल में कार्यरत लड़की ने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मामले में FIR भी दर्ज कराया गया है।

घर के सदस्यों ने इससे पहले एक वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड किया था। वीडियो में पीड़िता कथित तौर से कह रही थी कि वो एक कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत है लेकिन उसने काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि वो चाहती थी कि उसे हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाए और उसकी सैलरी भी बढ़ाई जाए।

इस वीडियो में वो मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगा रही है। इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने केस दर्ज कराया है।