Sambhal Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान शुरू हुई हिंसा में अब तक चार लोगों के मौत की खबर है। पुलिस लगातार हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही दोबारा हिंसा शुरू ना हो इस बाबत पुलिस ने चौकसी बढ़ाई हुई है। शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि किसी भी तरह के अफवाह का संचार ना हो सके।

पुलिस खुलेआम फायरिंग करते दिखी

हालांकि, रविवार को हुई हिंसा की घटना के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में एक वीडियो जो काफी वायरल हो रही है उसमें पत्थरबाजी के बीच पुलिस खुलेआम फायरिंग करते दिख रही है।

वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि एक पुलिस जवान अन्य पुलिस जवान को कमांड दे रहे हैं कि सब गोली चलाओ। इस कमांड के बाद एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की गई। फिर पुलिस जवानों ने पत्थर उठा कर फेंकना शुरू किया। ये वीडियो इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों का आरोप है कि मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। जबकि पुलिस ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ आग की लपटें उठ रहीं हैं, दूसरी तरफ पुलिस के जवान जवाबी कार्रवाई में लगे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में वो हिंसा कर रहे लोगों से हिंसा बंद करने की अपील करते दिख रहे थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने जो कहा उस पर विवाद हो गया।

वायरल वीडियो में वो लोगों से ये कहते सुनाई दे रहे हैं, “अपना भविष्य बर्बाद मत करो इनके चक्कर में, इन नेताओं के चक्कर में।” वीडियो में एसपी बवाल के बाद घटनास्थाल पर अन्य पुलिस के साथ गश्त करते और लोगों को पत्थरबारी से मना करते दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि पत्थरबाजी जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…