उत्तर प्रदेश में पुलिस चौकी के अंदर युवक से डांस कराना चौकी इंचार्ज को महंगा पड़ गया है। इटावा जिले स्थित इस पुलिस चौकी के इंचार्ज को हटा दिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में एक युवक पुलिस चौकी के अंदर हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रहा है।

जिस वक्त यह युवक थाने में डांस कर रहा है उस वक्त कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद हैं। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच सपना चौधरी का गाना बजा कर इस युवक को काफी देर तक नचवाया जाता है। वीडियो में पुलिस वाले युवक का डांस देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं वो इस युवक की हौसलाअफजाई भी कर रहे हैं।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि युवक को पुलिस चौकी में डांस करने के लिए क्यों कहा गया? लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस युवक को डांस करने की सजा मिली थी।

कहा जा रहा है कि इस युवक को पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पकड़ा था और फिर उसे थाने में लाकर सपना चौधरी के गाने पर डांस करने की सजा दी गई।

वीडियो वायरल होने के बाद यहां प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि ‘नया शहर पुलिस पोस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पोस्ट इंचार्ज युवक को थाने के अंदर डांस करने के लिए कह रहे हैं। इस कृत्य को अनुशासनहीनता माना गया है।

इससे स्थानीय पुलिस की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद पोस्ट इंचार्ज को वहां से हटा दिया गया है तथा उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इटावा के पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है’

आपको बता दें कि लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस द्वारा सजा देने की कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं। कहीं पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सड़क पर उठक-बैठक कराती नजर आई तो कहीं पुलिस ने ऐसे लोगों का चालान भी काट दिया। कई तस्वीरों में तो पुलिस लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों की आरती उतारकर उन्हें शर्मिंदा करती भी नजर आई।