उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग महाराष्ट्र और गुजरात में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था। इस गैंग की पहचान हैंलो गैंग के रुप हुई है। इस गैंग से 22 गांव के दर्जनों युवक जुड़े हुए थे। इसमें शामिल कोई सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहा था तो कोई बी.टेक कर चुका है। इतना ही नहीं एक आरोपी की रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) में नौकरी लग चुकी है और उसे कुछ दिन बाद जॉइन करना था। पुलिस के अनुसार हैलो गैंग लड़की की आवाज में बातकर अब तक सैकड़ो लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है।
बीहड़ के जंगल से चलाते थे गैंग: बता दें कि इससे पहले भी आईजी रेंज आगरा की साइबर सेल ने चंबल के बीहड़ में दो गैंग का खुलासा किया था। जबकि दो अन्य गैंग अभी भी पुलिस के रडार पर हैं। लेकिन पुलिस उन्हें अभी तक पकड़ने में असफल रही है। हैलो गैंग के करीब एक दर्जन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। बीहड़ और जंगल का इलाका होने के चलते गैंग चंबल के किनारे बैठकर वारदात को अंजाम दे रहा था।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने बदमाशों के पास से 28 फोन जब्त किया: पुलिस के अनुसार, इस गैंग के पास से 28 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इसमें से आठ मोबाइल फोन एक खास कंपनी के है। इस फोन में एक खास ऐप भी है जिसकी मदद से गिरोह के लोग लड़की की आवाज में बात कर अपना शिकार फंसाते थे। जब शिकार उनके जाल में फंस जाता था तो उनसे अलग- अलग प्रक्रिया के नाम पर रुपये जमा कराये जाते थे। रुपये जमा कराने के लिए हैलो गैंग 14 रुपये महीने के चार्ज पर चार बैंक अकाउंट भी किराए पर ले रखे थे।
https://youtu.be/FCpUCNqKwyQ
सोशल मीडिया का लेते थे सहारा: एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र और गुजरात में नौकरी के लिए विज्ञापन देते थे। वो उसी राज्य के सिम लेकर उनसे बात करते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी मनी के नाम पर जमा कराते थे। पहले वह लड़की की आवाज में बात करते और जब शिकार फंस जाता तो एक युवक सीनियर अधिकारी बनकर उससे बात करता था।