Fight at BJP MP party Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां BJP सांसद विनोद बिंद की ओर से आयोजित दावत में जमकर मारपीट हुई। पूरा हंगामा बकरे की बोटी को लेकर हुआ। समाज के लोगों को एकजुट करने के मकसद से दोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने दावत का आयोजन किया था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

खबर है कि एक हजार लोगों को दावत में आने का न्योता मिला था। लोग दूर-दूर से दावत में पहुंचे लेकिन उन्हें बकरे की बोटी नहीं मिली। सांसद के भाई ने बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी दी तो हंगामा मच गया और बाद में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, कई सारे लोग खाने के लिए बैठे हुए थे। तभी एक लड़के को केवल मटन की ग्रेवी मिली, पीस नहीं मिली। इस बात से वो खफा हो गया और मटन परोस रहे शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दी।

इस कारण दोनों में मारपीट शुरू हो गई और धीरे-धीरे दूसरे लोग भी मारपीट में शामिल हो गए। जिसके हाथ जो आया उसने उससे ही मारपीट की। बाल्टी, करची, डंडा सभी से वार किए गए। इस घटना में कई लोगों का माथा फूट गया। कोई लोगों को चोटें आई।

ये देख आधे लोग मौके पर से भाग गए। काफी समझाइश के बाद बवाल शांत कराया गया और दावत फिर से शुरू की गई। ये पूरी घटना जिले के करसड़ा स्थित सांसद कार्यालय में हुई।

सांसद प्रतिनिधि उमा बिंद का बयान सामने आया

इस हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद सांसद डॉ. विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है। उन लोगों ने ही भोज में आकर हंगामा खड़ा किया है। मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए गुरुवार को दावत रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि दावत में केवल 200 लोगों को बुलाया गया था, लेकिन 1000 से भी ज्यादा लोग आ गए। न्योता बिना पाए ही लोग आ पहुंचे और उन्ही में से कुछ ने शराब के नशे में मारपीट की है।