सीबीआई ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एजेंसी के अधिकारी बन मुंबई में महिला कारोबारी से रकम ऐंठी। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य इतने शातिर थे कि उन्होंने एक फर्जी ईमेल आईडी भी इस काम के लिए बनाई जिसमें एजेंसी का डोमेन नेम भी था। सीबीआई ने यह जानकारी शुक्रवार (25 अक्टूबर) को दी है।

पैसे ऐंठने जाते समय सीबीआई ने किया गिरफ्तारः मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सरगना वीरेश पाठक को पकड़ने के लिए खोज जारी थी। पाठक खुद को दिल्ली सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का एसएसपी बताता था। अधिकारियों के अनुसार अभिषेक सिंह उर्फ अभिषेक झा और शिवांशु शर्मा पैसे ऐंठने मुंबई जा रहे थे जब उन्हें गुरुवार (24 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीबीआई का नाम लेकर महिला से चाहा पैसा ऐंठनाः सीबीआई के अनुसार, मोहम्मद इरशाद अंसारी सीबीआई का फर्जी ईमेल आईडी बनाता था। उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामला तब सामने आया जब महिला ने सीबीआई से शिकायत की कि एजेंसी के कुछ लोग उसे धमका कर पैसे मांग रहे हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई के कुछ अधिकारी शोसल मीडिया पर संदेश भेजकर उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

फर्जी ईमेल बनाकर ठगना चाहाः बता दें कि जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि जिस फोन नंबर से संदेश और कॉल आ रहे थे वह फर्जी नाम और पते पर दर्ज थे। अधिकारियों ने यह भी कहा कि महिला ने बताया कि पाठक ने उसे सीबीआई से मिलता जुलता ईमेल आईडी दिया था और उसपर अपने दस्तावेज भेजने को भी कहा था।

धमका कर 5 लाख रुपए ऐंठना चाहते थे ठगः सीबीआई ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने शुरू में महिला से 10 लाख रुपए मांगे और बाद में पांच लाख रुपए पर सहमत हुए। मामले के आरोपी सिंह और शर्मा दोनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के निवासी हैं। बता दें कि यह दोनों खुद को पाठक के लिए काम करने वाला अधिकारी बताए थे।

धोखाधड़ी के साथ कई और मामले हुए दर्जः मामले में अधिकारियों ने बताया कि इन्हें गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया जब वे महिला से पैसे ऐंठने जा रहे थे। सीबीआई ने उन्हें आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया।