उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। गंभीर बात यह भी है कि बच्ची के साथ रेप औऱ उसकी हत्या का आरोप 2 नाबालिग लड़कों पर है। इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार (28-07-2020) को दी है। बताया जा रहा है कि यह बच्ची घर के बाहर अपनी 4 साल की बहन के साथ खेल रही थी। उसी वक्त करीब 12 साल के दो लड़के वहां पहुंचे और बच्ची को फुसलाकर अपने साथ ले गए।

बच्ची जब घर वापस नहीं आई तब उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और पुलिस के पास रिपोर्ट भी दर्ज कराई। जांच के दौरान जब पुलिस ने इन दोनों लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि अमरूद खाते वक्त इसका एक टुकड़ा बच्ची के गले में फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई। डर की वजह से लड़कों ने बच्ची की डेड बॉडी को पानी के टैंक में छिपा देने की बात भी कबूल ली।

लड़कों की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है। इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता ने नाबालिग लड़कों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। दोनों नाबालिग लड़कों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में भेजा गया और जिसके बाद वहां से उन्हें जुवेनाइल होम में भेज दिया गया।

इधर मुजफ्फरनगर में 28 साल की एक महिला के साथ भी दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के पड़ोसी ने उनके घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

दुष्कर्म के बाद मौके से भाग रहे युवक को इलाके के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई करने के बाद भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।