Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने 9 साल के बच्चे को अगवा कर लिया फिर उसे जिंदा ही बोरे में बंद करके शमशान में फेंक दिया। जब आसपास के लोगों ने लावारिश पड़े बोरे को हिलते देखा तो वे उसके पास गए। बोरा खोलने पर पाया कि उसके अंदर जिंदा बच्चा है।
ऐसे में उन्होंने उसके परिजन को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन का है। यहां सोमवार को कुछ बदमाश आए और घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बोरे में बंद किया और उसे लेकर फरार हो गए। वहीं, बोरा उन्होंने समर गार्डन इलाके के पास ही स्थित एक शमशान में फेंक दिया।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने बच्चे को बरामद करके परिजनों को जानकारी दी। परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामले में शिकायत करते हुए बच्चे की मां इरफाना ने कहा कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी बदमाश उसे अगवा कर ले गए। फिर उसे बोरे में बंद करके शमशान में फेंक दिया। आसपास के लोगों ने उसे जिंदा बचाया।
मामले में पीड़ित परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का विश्वास दिलाया है।
पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि बच्चे को अगवा कर ले जाने की सूचना मिली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।