Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक शख्स की खेत में कीटनाशक छिड़कने के बाद हाथ न धोने के कारण मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। 27 साल का कन्हैया शनिवार को खेतों में कीटनाशक छिड़कने गया था। घर लौटने के बाद उसने हाथ धोने से मना कर दिया, जबकि उसकी पत्नी ने जोर दिया।

बिना हाथ धोए ही वो खाना खाने बैठ गया। रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रंजना सचान ने बताया कि शख्स ने अपनी पत्नी की हाथ न धोने की चिंता को हानिरहित बताया। हालात तब और खराब हो गए, जब रात के खाने के बाद कन्हैया की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे नींद आने लगी और उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।

शव परिवार को सौंप दिया गया

अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि बाद में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया। कीटनाशक से मौतें कीटनाशक विषाक्तता (Toxicity) के कारण होने वाली मौतें असामान्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – Bihar News: छत पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी बच्ची, तभी आ गया बंदर, फिर…, परिवार में पसर गया मातम

इसी तरह की एक घटना में, 2023 में महाराष्ट्र के पुणे में बालेवाड़ी हाई स्ट्रीट में एक नौकर के कमरे में कथित तौर पर गलती से कीटनाशक खाने के बाद एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।

पीड़ित की पहचान असिब मंडल के रूप में हुई और वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। यह घटना 24 अक्टूबर, 2023 को हुई और 29 अक्टूबर, 2023 को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुणे पुलिस के अनुसार, मंडल बालेवाड़ी हाई स्ट्रीट पर एक रेस्तरां में काम करता था। अपने नौकर के कमरे में खटमलों को नियंत्रित करने के लिए, वह होटल से पानी की बोतल में कीटनाशक अपने कमरे में लाया।

यह भी पढ़ें – पति को जेल से छुड़ाने के लिए मदद मांगना पड़ा महंगा, महिला के साथ रिश्तेदारों ने किया गैंगरेप, 2 गिरफ्तार

बाद में शराब के नशे में उसने गलती से कीटनाशक खा लिया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 2019 में, गुरुग्राम के सेक्टर 37 के मोहम्मदपुर झारसा गांव में 20 मई को अपने घर में कथित तौर पर गलती से कीटनाशक खाने के बाद 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, उसके परिवार के सदस्यों ने बताया था कि नरेंद्र नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था और उसने गलती से दवा की जगह कीड़ों को मारने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था।