Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई है। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था।
पुलिस ने शुरू की जरूरी कार्रवाई
आरोपी ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
यह भी पढ़ें – Gorakhpur News: रेप किया, धर्म परिवर्तन को भी मजबूर… नाबालिग लड़की के साथ जो हुआ वो जान रूह कांप जाएगी
आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में विस्तृत जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – आगरा में खेलते-खेलते बिजली के खंभे के पास पहुंचा 3 साल का बच्चा, पोल टच करते ही करंट लगने से हो गई मौत
इस भयावह घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), मध्य लखनऊ, रवीना त्यागी ने कहा कि ये घटना राज्य की राजधानी के नाका इलाके में होटल शरणजीत में हुई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शख्स ने घरेलू विवादों के कारण यह कदम उठाया।
फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया
उन्होंने कहा कि सबूत इकट्ठा करने के लिए अपराध स्थल पर फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया है, जबकि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
गौरतलब है कि बेटे द्वारा परिवार की हत्या करने का ये पहला मामला नहीं है। बीते साल 4 दिसंबर को दिल्ली के नेबसराय में भी एक शख्स ने अपने मां-पिता औक बहन की हत्या कर दी थी। उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए मां-पिता की शादी के सालगिरह का दिन चुना था।
स्टेट लेवल बॉक्सर अर्जुन ने अपने माता-पिता राजेश और कोमल तंवर और अपनी बहन कविता का गला रेत दिया था। पुलिस ने संजय वन से अर्जुन की खून से सनी स्वेटशर्ट और हत्या का हथियार (सेना का चाकू) बरामद किया था। उन्होंने दावा किया कि राजेश ने चौंकाने वाले ट्रिपल मर्डर से कुछ दिन पहले ही रिश्तेदारों और पड़ोसियों के सामने अर्जुन को अपमानित किया और पीटा था।