UP Man Dies Of Suicide in Bengaluru: पत्नी से परेशान उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, उसकी मौत के बाद पत्नी और अन्य लोगों को सजा मिले इसका उसने पूरा बंदोबस्त कर दिया। मृतक ने अपने पीछे 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। साथ ही कई लोगों को इमेल के जरिए भी इस संबंध में जानकारी दी है।

24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 34 साल के एक शख्स ने सोमवार को बेंगलुरु में अपने घर में छत से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया गया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके में हुई, जो मराठाहल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ नहीं बन रहा था। दोनों के बीच क्लेश चल रहा था। पत्नी ने उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

अधिकारी ने बताया कि उसने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए भी भेजा है। साथ ही इसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया, जिससे वो जुड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती टांगी थी, जिस पर लिखा था, “न्याय मिलना चाहिए”। अधिकारी ने बताया कि ये कदम उठाने से पहले उसने कथित तौर पर एक अलमारी पर जरूरी जानकारी का कागज में लिखकर उनके पर्चे चिपकाए थे।

पूरे मामले विस्तृत जांच चल रही

इन पर्चों में उसकी सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके द्वारा पूरे किए गए कामों की लिस्ट और अभी भी बाकी कामें की लिस्ट शामिल थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, “परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मौत के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा। पूरे मामले विस्तृत जांच चल रही है।”