Mainpuri DM News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से अफसरशाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के जिलाधिकारी (DM) अंजनी कुमार सिंह पर आरोप है कि समाधान दिवस के दिन अपनी परेशानी सुनाने आई मां-बेटी को उन्होंने तेज आवाज में बोलने के कारण जेल भेजने का आदेश दे दिया। इस घटना ने तूल पकड़ लिया।
वीडियो जारी करके पूरे मामले में दी सफाई
हालांकि, पूरी घटना का वीडियो वायरल होने पर जब अधिकारी की किरकिरी होने लगी तो उन्होंने वीडियो जारी करके पूरे मामले में सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने मां और बेटी की जान बचाई है। वो दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रही थीं और अगर वो दोनों को पुलिस के हवाले ना करते तो दोनों आत्महत्या कर लेतीं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिस एक युवती और एक महिला का हाथ पकड़ कर उन्हें अपने साथ लेकर जा रही है। पुलिस युवती और महिला को कार में बैठाती है और फिर चल देती है। जांच पड़ताल करने पर सारा मामला सामने आया तो बवाल मच गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने डीएम को इस कार्रवाई को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पीड़ित युवती ने सुनाई आपबीती
बड़े पैमाने पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने मां-बेटी को छोड़ देने का आदेश दे दिया। ऐसे में दोनों को शांति भंग करने का चालान करके छोड़ दिया गया। इस संबंध में पीड़ित युवती ने यूपी तक को बताया कि डीएम अंजनी कुमार सिंह गलत बात बता रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इन्हें डंडे मारो और तीन चार दिन जेल में डालो। हम केवल अपनी परेशानी उन्हें सुना रहे थे, लेकिन वो भड़क गए।
युवती ने बताया कि हम बीते कई साल से जमीन विवाद के कारण परेशान हैं। इसी का समाधान पाने के लिए समाधान दिवस के दिन डीएम के पास गए थे। लेकिन उन्होंने हमारे साथ ऐसा सलूक किया। मेरे पिता का भी निधन हो चुका है। हम आखिर किससे मदद मांगें।