Woman Makes reel in Police Chauki: आज कल जिसे देखो वायरल होने की फिराक में लगा हुआ है। वे ऐसे वीडियो या फोटो पोस्ट करते हैं, जिससे उनके वायरल होने की संभावना बढ़ जाए। हालांकि, इस कारण वे कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं जिस कराण वे परेशानी में पड़ जाते हैं। कभी कभी तो पुलिस उनपर कार्रवाई कर देती है।

थाने के अंदर महिला ने बनाई रील

इनदिनों एक ऐसा ही रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला लाल रंग की साड़ी पहने पुलिस चौकी के अंदर धारदार हथियार लहराते हुए रील बनाते दिख रही है।

वायरल रील में देखा जा सकता है कि महिला लाल रंग की साड़ी पहने हाथों में कटार लिए स्लो मोशन में चलते हुए आती है। वो अपने हाथ में रही कटार खूब जोर-जोर से लहराती है।

फिर वो नीले रंग की स्कूटी पर सवार हो जाती है और पुलिस चौकी के कैंपस में बिना हेलमेट में ही स्कूटी दौड़ाती है। आखिर में आकर स्कूटी रोकती है और फिर कटार निकाल कर लहराती है।

वायरल वीडियो को मूल रूप से हिमांशी यादव नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। खबर है कि महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वो हंस खेड़ा चौकी की पुरानी काशीराम कॉलोनी की रहने वाली है। घटना जिले के पारा थाना क्षेत्र के हंसखेड़ा चौकी की है।

वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा है

हालांकि, उक्त वीडियो को कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया है, जिसने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो पर यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन आ रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “थाने के अंदर इस तरह की हरकत करने पर गुस्सा और आश्चर्य दोनों होता है।”