Lucknow Car Accident News: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार ने पहले तो स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर स्कूटी को फ्लाईओवर पर लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। घटना लखनऊ के शहीद पथ की है।

स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई

जानकारी अनुसार कार तेज रफ्तार में थी, तभी उसने स्कूटी को टक्कर मार दी और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के कारण स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई। हालांकि, तब भी चालक ने गाड़ी रोकी नहीं और करीब आधे किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए लेकर गई।

इस दौरान राहगीरों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक कार की गति बढ़ाता रहा और स्कूटी को घसीटता रहा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें व्यस्त फ्लाईओवर पर कार स्कूटी को घसीटते हुए दिख रही है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी प्रभात बालियान, राजित मिश्रा और कांस्टेबल शिवम चौधरी समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की, “कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।”

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर, तिवारीगंज, प्रयागराज के 70 वर्षीय चंद्रप्रकाश तिवारी, चिनहट की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी।

आमिर के हाथ और पैर में चोटें आईं

पीड़ित, आमिर और उसके पीछे बैठा रेहान, ऐशबाग से मोहनलालगंज जा रहे थे। रेहान ने कहा कि दुर्घटना में आमिर के हाथ और पैर में चोटें आईं।

डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है।