उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को यहां बिजली के तारों से एक मानव भ्रूण लटका बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि भ्रूण सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास मिला है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि भ्रूण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 के पीछे केशवपुर बिजली सबस्टेशन के पास जमीन से करीब 20 फीट ऊपर लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने जब भ्रूण को तारों में उलझा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों ने भ्रूण को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, “हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और आस-पास के घरों में जाकर पूछताछ कर रहे हैं। संभव है कि भ्रूण को पास की रेलवे साइड बिल्डिंग से फेंका गया हो, लेकिन जांच जारी है।”
यह भी पढ़ें – कार चोरी करके भाग गया था चोर, बैक सीट पर लेटा था नवजात बच्चा, नजर पड़ते ही किया ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक घर में टॉयलेट की पाइप से छह महीने का भ्रूण (Foetus) बरामद किया गया था। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी थी। घर के मालिक, जिसकी पहचान देवेंद्र उर्फ देवा के रूप में हुई, ने वाटर क्लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए पाइप को तोड़ते समय भ्रूण को देखा था।
पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की
इस बात की सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की थी। उन्होंने खुलासा किया कि पाइप सुबह काटा गया था, जिसके कारण ये भयावह बात सामने आई। कथित तौर पर घर में नौ किराएदार रहते हैं, जिनमें से सभी से अधिकारियों ने पूछताछ की।