उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े परीक्षा देकर लौट रही 8वीं की दो छात्राओं के साथ छेड़खानी की। उनकी मंशा उनके साथ बड़े अपराध को भी अंजान देने का था, लेकिन छात्राओं ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया, जिससे डरकर बदमाश मौके पर से फरार हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम का गठन कर दिया गया है। फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश जारी है। साथ ही बदमाशों के संबंध में पीड़ित छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि बच्चियों से छेड़खानी के आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आज तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा देकर लौट रही दो छात्राओं के साथ चार बाइक सवार बदमाशों ने छेड़खानी की, जिससे वो साइकिल से गिर गईं। फिर एक लड़के ने एक छात्रा को खींचकर धान की खेत में ले जाने की कोशिश भी की।

हालांकि, इस दौरान छात्राएं शोर मचाने लगीं। वहीं, मौका पाकर एक छात्रा उठी और चिल्लाते हुए वहां से भागने लगी। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। लेकिन तब तक बाइक सवार सारे बदमाश मौके पर से फरार हो गए।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए देवरिया एसपी ने बताया कि दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी और बाइक से पीछा करने का ममला सामने आया है। लड़कियों की शिकायत पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी स्कूली छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने छह साल की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक स्कूल वैन के चालक को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया था कि यह घटना 30 सितंबर को उस समय हुई जब ये बच्चियां शहर के वानवाडी इलाके में स्थित स्कूल से घर लौट रही थीं।