Ghaziabad Girl Suicide: आजकल बच्चे कब क्या कर लेंगे ये कहना और समझना मुश्किल होता जा रहा है। माता-पिता की थोड़ी सी डांट पर ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसे जानकर हैरानी होती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है। यहां पिता के डांटने के बाद एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी।

पढ़ाई करने के बजाय सोने के लिए डांटा

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अपने पिता की डांट से नाराज 17 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एसीपी इंद्रपुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि काजल सिंह 12वीं क्लास की छात्रा थी। एसीपी ने बताया कि उसके पिता ने उसे दोपहर में पढ़ाई करने के बजाय सोने के लिए डांटा था।

यह भी पढ़ें – ‘तुम बहुत अधिक मोबाइल चला रही हो, पढ़ाई पर…’, मां की यह बात सुनकर पुल से खाड़ी में कूद गई बेटी

पढ़ाई के लिए डांट खाने से नाराज होकर उसने स्टोल से पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। एसीपी ने बताया कि जब जयवीर सिंह ने अपनी बेटी को लटकते देखा तो वो उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – ‘तुम शादी कर लेना…’, रिश्ते में झगड़े से परेशान युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी के लिए छोड़ा वीडियो मैसेज

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकली 15 साल की एक लड़की नौ दिनों बाद एक नाले में मृत पाई गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन पर बहुत अधिक समय बिताने के कारण लड़की की मां ने उसे डांटा था, जिसके कारण वह घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक लड़की अपने परिवार के साथ यहां डोंबिवली इलाके में रहती थी।

पुलिस के अनुसार, उसकी मां ने पांच दिसंबर को उसे मोबाइल फोन पर ज्यादा समय नहीं बिताने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। विष्णु नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि बाद में लड़की गुस्से में घर से निकल गई। फिर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…