Journalist Stabbed to death in Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार देर रात एक 38 साल के पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस हमले में मृतक के दोस्त, जो बीजेपी नेता हैं, वो घायल हो गए। घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि प्राइमरी डिटेल्स से पता चलता है कि पीड़ित पत्रकार दिलीप सैनी हमलावरों को जानते थे। किसी विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है।

बचाने गए दोस्त पर भी किया हमला

y

जानकारी अनुसार मृतक के दोस्त और बीजेपी के अल्पसंख्यक विंग के नेता शाहिद खान ने जब उन्हें हमलावरों से बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।

शाहिद खान ने कहा, “हम कल रात खाना खा रहे थे। तभी दिलीप को एक फोन आया। फिर वे (हमलावर) अंदर आए और उसको चाकू मारना शुरू कर दिया। जब मैंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे भी चाकू मार दिया। गोलियां भी चलाई गईं। इस हमले में वो बच नहीं पाया।”

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दिलीप सैनी और शाहिद खान को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां से उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन दिलीप सैनी की रास्ते में ही मौत हो गई। फतेहपुर के पुलिस प्रमुख धवल जायसवाल ने बताया कि घटना कोतवाली इलाके में हुई।

कानपुर ले जाने के दौरान हो गई मौत

उन्होंने बताया, “दिलीप सैनी की उम्र करीब 38 साल थी, जिसकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। हमले के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि वे सभी एक-दूसरे को जानते थे और किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हम मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं। पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।”