यूपी के मथुरा में एक युवक आधी रात को बच्चो के साथ सो रही पत्नी को अपार्टमेंट की छठी मंजिल से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद युवक फरार हो गया। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। युवती के भाई ने बताया कि आरोपी युवक शराब का आदि था। आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हाल ही में फ्लैट में शिफ्ट हुआ था : जिले के गोवर्धन कस्बे के जखन गांव निवासी गिर्राज सिंह का बेटे दिगंबर सिंह ट्रैवेल एजेंसी चलाता है। 2005 में उसकी शादी शेरगढ़ के जैतपुर निवासी इंदर सिंह की बेटी मीरा (34) से हुई थी। हाल ही में दिगंबर अपनी पत्नी और दो बच्चों सानिया (12) और राहुल (9) के साथ हाईवे थाना क्षेत्र के गणेशरा रोड पर निधिवन हाइट्स के छठी मंजिल के फ्लैट में शिफ्ट हुआ था।

Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे : बुधवार की रात करीब ढाई बजे वह अचानक उठा और अपनी पत्नी मीरा को खिड़की के पास ले गया। वहां उसने झटके में धक्का देकर नीचे गिरा दिया। छठी मंजिल से नीचे गिरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक नीचे गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो युवती को खून से लथपथ मृत पाया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल : पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने बताया कि युवती के भाई हरपाल की तहरीर पर आरोपी दिगंबर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पत्नी को नीचे गिराने के बाद हत्यारा पति मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हरपाल ने बताया कि दिगंबर अक्सर उसकी बहन से मारपीट करता था। कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। घटना के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।