उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस घिरती ही चली जा रही है। कानपुर कांड के बाद अब कौशांबी में डबल मर्डर से यहां सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि कौशांबी में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। जानकारी के मुताबिक यहां कोखराज थाना क्षेत्र में दो शराब विक्रेताओं की हत्या कर दी गयी है। दोनों के शव शुक्रवार (24-07-2020) की सुबह बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाने से सौ मीटर की दूरी पर अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें एक ही परिसर में हैं। अंग्रेजी शराब के विक्रेता राजेन्द्र जायसवाल (45) और देशी शराब के विक्रेता शिव प्रताप तिवारी (50) बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद साथ ही परिसर में सो गये। एसपी के अनुसार राजेन्द्र की गला दबाकर और तिवारी की किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) के पी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी। कुछ लोगों का कहना है कि इस हत्याकांड को आपसी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार की देर रात यहां कुछ लोगों ने इनसे शराब की मांग की थी और इन लोगों ने दुकान बंद होने की बात कह कर शराब देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इनकी हत्या कर दी गई। हालांकि अभी इस बात पता नहीं चल सका है कि इस डबल मर्डर को क्यों अंजाम दिया गया है?
आपको बता दें कि अलग-अलग जिलों में बढ़ती अपराध की घटनाओं ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कानपुर में ही अगवा किये गये एक लैब तकनीशियन की हत्या कर दी गई। मृतक संजीत यादव के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने किडनैपर्स को 30 लाख रुपए देने के लिए कहा था लेकिन पैसे देने के बावजूद भी पुलिस संजीत को नहीं बचा सकी।
इससे पहले गाजियाबाद में अपनी भतीजी से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी को सरेआम गोली मार दी थी। विक्रम जोशी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पत्रकार को गोली मारने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
