Ghaziabad Court me Maarpeet: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद कोर्ट का कोर्ट रूम मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यहां एक सुनवाई के दौरान जिला जज और वकीलों के बीच झड़प हो गई। ऐसे में जजों ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम से पीटकर बाहर खदेड़ा।

वकीलों की ओर से कुर्सियां फेंकी गई

अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस कोर्ट रूम के अंदर लाठियां बरसाती दिख रही है। वहीं, वकीलों की ओर से कुर्सियां फेंकी जा रही हैं। पुलिस भी कुर्सियां लेकर लोगों को डराते दिख रही है।

जानकारी अनुसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से संबंधित एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे। जमानत से जुड़ा हुआ मामला था। हालांकि, सुनवाई के दौरान वकीलों और जिला जज के बीच बहस शुरू हो गई। वकीलों पर जज से बदसलूकी का आरोप है, जिसके बाद जज ने पुलिस बुला ली।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर वकीलों को खदेड़ा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ना शुरू किया। लाठीचार्ज के कारण कई वकील चोटिल हो गए। वहीं, घटना के बाद आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य बहिष्कार कर दिया।

खबर है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। बैठक में पूरे मामले में किस तरह से प्रतिक्रिया दी जाए, इसकी रणनीति तय की जाएगी। वायरल वीडियो में 20-25 पुलिस जवान कोर्ट रूम के भीतर देखे जा सकते हैं। पुलिस के जवान वकीलों पर लाठियां चलाते और उनको बाहर धकेलते दिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के संबल से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। यहां निकाह के बाद बारातियों ने छुहारे की लूट मचाई, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें