RSS Worker firing in Sitapur: विजय दशमी के दिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों द्वारा मंगलवार सुबह दशहरा समारोह के दौरान हवा में राइफल से गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में सीतापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मधुबन प्रताप सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला: दरअसल, विजयदशमी के दिन आरएसएस शस्त्र पूजन का कार्यकम रखता है। खुद संघ प्रमुख ने भी महाराष्ट्र में शस्त्रपूजा कार्यक्रम में भाग लिया था। लेकिन इस बीच यूपी के सीतापुर से शस्त्र पूजन के दौरान संघ कार्यकर्ताओं की ड्रेस पहने कुछ लोग जो आरएसएस वर्कर बताए जा रहे हैं, खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। एक शख्स रायफल से हवा में गोली चलाता नजर आ रहा है तो दूसरा रिवॉल्वर से। इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH Celebratory firing during a Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) function in Sitapur today pic.twitter.com/lDvl4XKWsf
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019